नेवढ़िया में अज्ञात महिला की हत्या कर बोरी में फेंका गया शव बरामद

जौनपुर। जिले में नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर उसरहिया में एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव बोरी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो ग्रामीणों को दीपापुर उसरहिया ललई माई तालाब के समीप प्लास्टिक की सफेद भारी बोरी दिखाई दी। पहले तो ग्रामीणों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बोरी के आसपास कुत्ते मंडराने लगे तो संदेह हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पी आर वी 112 टीम ने जब बोरी का मुंह खोला तो उसमें लगभग 30 वर्ष की महिला की क्षत-विक्षत लाश निकली। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने हत्या कर शव को लाकर फेंक दिया है। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को चाकुओं से गोदा गया एवं गर्दन भी कटी दिखाई पड़ रही थी, महिला विवाहित थी। जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को इसकी सूचना मिली भारी तादात में लोग शव को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में तरह-तरह की बातें करते लोग देखे गए। सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।