खुटहन क्षेत्र में मनरेगा से बनाए जा रहे पार्क समेत विभिन्न निर्माणों का डीसी द्वारा निरीक्षण

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के छः गांवों में मनरेगा से बनाए जा रहे पार्क, तालाब सुन्दरीकरण, पशुशेड, इंटरलाकिंग, पुलिया और सामूहिक शौचालय का डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया। कराये गये कामों में तकनीकी खामी पाकर उन्होंने टीए को नोटिस जारी किया है। दोपहर में अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुँचें डीसी बगैर यहां रुके सीधा छतौरा गांव पहुंचे। जहाँ नहर पर निर्माणाधीन पुलिया मानक के अनुरूप न पाकर वे भड़क गए। टीए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उसके बाद वे मनरेगा पार्क देखने चक बेसहू दासमाफी गांव पहुंचे। जहां काम की गति और तेज बढ़ाने का निर्देश ग्राम प्रधान अजीत यादव को दिया। इसके अलावा विद्यालय प्रांगण में तीन सौ छात्रों को एक साथ एमडीएम ग्रहण करने के लिए भोजन शेड बनाकर विधिवत रंगाई पुताई कर आकर्षक बनाने का निर्देश दिया।
यहां के बाद बनुआडीह तालाब, उसके बाद अक्खीपुर गांव और मड़वा मोहिद्दीनपुर गांव में उन्होंने इंटरलाकिंग का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कसियापुर गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन और शौचालय का निरीक्षण किया, उन्होंने देख कर संतुष्टि जाहिर की। उसरौली गांव में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क के निरीक्षण में काम की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि राजन मिश्रा को 30 नवंबर तक पार्क का काम पूर्ण कराने का कड़ा निर्देश दिया।