शेड्यूल में बदलाव के बाद अब 16 को जौनपुर के सिर्फ चार केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन

जौनपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब 16 जनवरी को जनपद के सिर्फ चार केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा। गुरुवार को एएफआइ कमेटी व आइएमए के साथ बैठक में टीकाकरण संबंधी जानकारी दी गई। इसके पहले टीकाकरण का शुभारंभ जनपद के 21 केंद्रों पर किए जाने की घोषणा की गई थी। शासन द्वारा किए गए बदलाव के तहत सिर्फ चार केंद्रों पर जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत व रामनगर केंद्र पर ही पहले दिन टीके लगाए जाएंगे। इन केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई है।
सीएमओ सभागार में टीकाकरण की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने निजी चिकित्सकों को अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के एक दिन पूर्व संबंधित को सूचित कर दिया जाएगा। पहले दिन हर केंद्र पर सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 110-110 डोज वैक्सीन भेज दी गई है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।