उप चुनाव वाली सभी सीटों पर मजबूत टक्कर दे रही कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष लल्लू का दावा

जौनपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा दावा किया कि इस उप चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस मजबूती के साथ टक्कर दे रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की गलत नीतियों और अराजकता के खिलाफ लगातार संघर्ष किया है और पिछले 4 वर्षों के दौरान इसी संघर्ष के चलते पार्टी के करीब 8000 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए। मौजूदा सरकार में महंगाई सबसे चरम पर है, वहीं बहन बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के चलते जब लाखों-लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दिया हो, उद्योग – धंधे चौपट हो गए हों, लोगों की आमदनी घट गयी हो। ऐसे में 40 से 45 रुपये किलो आलू और 90 से 100 रुपये किलो में प्याज खरीदने के लिए जनता मजबूर हो रही है। जिसके चलते आम आदमी का जीवन यापन मुश्किल हो चला है। उन्होंने कहा कि किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है, पेराई का नया सत्र शुरू होने जा रहा है, सरकार किसानों का बकाया भुगतान करने में अक्षम साबित हो रही है। किसानों को अपने खेत की सिंचाई के लिए लगे पम्पिंग सेट का पहले के मुकाबले 3 गुने अधिक बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ किसानों की तैयार फसल धान की सरकार द्वारा तय की गयी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पा रही है और किसान मजबूरन 1886 रुपये के मुकाबले 11सौ- 12 सौ रु. पर अपनी फसल बेच रहा है।