मतदान का जायजा लेने मल्हनी क्षेत्र में पहुंचे कमिश्नर और आईजी भी

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र की उप चुनाव प्रक्रिया के तहत हो रहे मतदान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चुनाव क्षेत्र का दौरा किया। वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा इसी क्रम में जौनपुर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया उन्होंने मतदाताओं मजिस्ट्रेटों और मतदान कार्मिकों से भी फीडबैक लिया।