सेंट थॉमस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट थॉमस इन्टर कालेज में कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। अर्धरात्रि के समय घड़ी की सुई ने जैसे ही बारह बजाया, वहां उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रभु ईसा मसीह के जीवन से जुड़े गीतों को गाते हुए पूरा विद्यालय का वातावरण भक्तिमय कर दिया। इस विद्यालय का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। इस विद्यालय की स्थापना सन् 1934 में हुई,जिसके फाउन्डर फादर पास्कल सिन्हा थे। इस विद्यालय के शिक्षक इतने योग्य माने जाते हैं कि वे अपने विद्यार्थियों को विषय से जुड़ी शिक्षा तो देते ही हैं साथ ही साथ एक अच्छे नागरिक होने की भी शिक्षा देते हैं।
विद्यालय के छात्रों में अध्यापकों द्वारा दिया गया नैतिकता का गुण उनके जीवन मूल्यों के साथ हमेशा जुड़ा रहता है। इस विद्यालय के अध्यापकों द्वारा पढ़ाए गए छात्र अपने जीवन में योग्यता के नित नये मुकाम हासिल करके समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन करते रहते हैं। इस विद्यालय में पढ़े छात्र आईएएस, पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर के साथ ही साथ राजनीति में भी अपनी सेवा देकर समाज में मान सम्मान के पात्र बने हैं। विद्यालय में प्रवेश करने से पूर्व मास्क लगाने तथा हाथों को सेनेटाइज करना अनिवार्य था। तभी किसी आगंतुक को विद्यालय मे प्रवेश की अनुमति थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर सामी, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सोनू, शिक्षकगण जयप्रकाश शुक्ला, बेचन प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, अजय सिंह, चन्द्र शेखर, साइमन पीटर, वीपी जान, पवन कुमार गुप्ता, अनिल सिंह, विशाल सिंह, प्रशांत पाण्डेय, रवि चौरसिया, नूरूल हसन प्रेम, प्राईमरी सेक्सन की सिस्टर्स एवं शिक्षिकाओं समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।