भूमि विवाद में हुई पिटाई से वृद्धा की मौत, 4 के खिलाफ केस दर्ज

जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के ग्राम पवारा में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। खबर मिली है कि थाना क्षेत्र के ग्राम पवारा की निवासिनी मीना देवी पत्नी स्व. राज़देव (उम्र 65 वर्ष) की अपने पड़ोसियों से रविवार को भूमि विवाद को लेकर कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे से लड़ाई शुरू हो गई। जिसमें मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वृद्धा को परिजन सीएचसी सतहरिया इलाज के लिए लाए, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पवारा थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर पंकज ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पवारा पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।