स्कूल बस और कार की भिड़ंत में कार चालक की मौत, 4 छात्राओं समेत 6 जख्मी

जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर स्थित बरगुदर पुल के पास स्कूल बस और कार की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जबकि स्कूल की चार छात्राएं भी घायल हुई।कार रायबरेली से जौनपुर आ रही थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
खबर मिली है किसिकरारा के यादवगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज की बस छात्राओं को लेकर जौनपुर से कॉलेज की तरफ जा रही थी। सई नदी पर स्थित बरगुदर पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार बस में भिड़ गई।आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। तीस वर्षीय कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत चालक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उधर, हादसे के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।