रात को घर से निकले और सुबह शव पाया गया घर से सौ मीटर दूर सरसों के खेत में

जौनपुर। बुधवार को रात लगभग आठ बजे घर से बाजार निकले पैंतालीस वर्षीय व्यक्ति का शव सुबह घर से सौ मीटर दूर सड़क के किनारे सरसों के खेत में मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। खबर मिली है कि सुरेरी थाना क्षेत्र के करोंदीकला निवासी विनय प्रताप सिंह (45 वर्ष) पुत्र स्व.बोध नारायण सिंह बुधवार की रात लगभग आठ बजे घर पर सब्जी आदि देने के बाद बाजार जाने के लिए निकले , लेकिन काफी रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हुए और रातभर काफी खोजबीन किया गया , लेकिन विनय प्रताप का पता न चल सका। अगली सुबह गुरुवार को गांव वालों ने घर से ही लगभग सौ मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के पास सरसों के खेत में उनका शव देखा तो परिजनों को सूचना दिया। सुरेरी थाने में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सुरेरी थानाध्यक्ष मुन्ना राम धुसिया आवश्यक कार्यवाही के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने विनय प्रताप की हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष से पूछने पर बताया उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिली तो अवश्य कार्यवाही की जाएगी।