धर्मापुर ब्लाक पर बीआरसी और पशु अस्पताल के ताले टूटे, मशीनें ले गए चोर

जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक परिसर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने गुरुवार की रात इनवर्टर तथा बगल में मौजूद पशु अस्पताल का ताला तोड़कर कार्यालय में रखा सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर सहित बधिया करने की मशीन गायब कर दिया। सुरक्षित स्थान पर स्थित दोनों जगहों पर हुई इस वारदात पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है जब कर्मचारी सुबह ड्यूटी पर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने पर पहुंची गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मामले की जानकारी ली। पशु अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल से चोर करीब 60 हजार रुपए कीमत का सामान ले गए। चोरों ने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया कि दवाइयों और कुछ अन्य चीजों का भी नुकसान हुआ है, हालांकि अभी इनकी कीमत का आकलन नहीं किया जा सकता है। दूसरी तरफ बीआरसी धर्मापुर में अलमारियों को भी जबरन खोला गया है लेकिन उसमें कागजातों के अतिरिक्त कुछ नहीं था।