सत्ता में आने पर लोक हित में कार्य करती है भाजपा सरकार
काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने स्नातक और शिक्षक क्षेत्र चुनाव को लेकर हुई बैठक में प्रत्येक बीस वोट पर एक-एक कार्यकर्ता के लगने की बात कही

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र धर्मेन्द्र सिंह ने आज यहां कहा कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है तो हमारी सरकार लोक हित में कार्य करती है। सरकार की समर्थता के लिए दोनों सदनों में बहुमत आवश्यक है, इसलिए विधान परिषद में भाजपा को मजबूत बनाना जरूरी है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव,पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। स्नातक चुनाव के संयोजक सुरेन्द्र सिंघानियां, शिक्षक चुनाव के संयोजक अमित श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, सुनील तिवारी, जिला महामंत्री सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, रामसूरत बिन्द, अशोक मौर्य, जिला मंत्री राजू दादा, अवधेश यादव, राज पटेल, अभय राय, आमोद सिंह, शाहगंज की नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, ब्लाक प्रमुख सजल सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, बेचन सिंह, अजय सिंह प्रधान, जितेंद्र सिंह, रोहित सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, गिरीश शर्मा, विनय सिंह, राजकुमार जायसवाल, अनिल गुप्ता, रमाशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह, सुनील सिंह, हरसू पाठक , केशव तिवारी, विपुल सिंह, प्रशांत सिंह, सिद्धार्थ राय, रोहन सिंह, शुभम मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।