ट्रक के धक्के से बाइक सवार पति पत्नी घायल

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए। लोगों ने इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। खबर है कि रामपुर थाना क्षेत्र के ही गंधोना निवासी प्रवीण तिवारी अपनी पत्नी मनीषा तिवारी को लेकर घर से पचवल में बैंक जाने के लिए निकले, लेकिन रामपुर थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक ट्रक वाले ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे पति पत्नी दोनों बाइक से गिर गए और दोनों को गंभीर चोटें आईं, घायल पति पत्नी को बाजार के लोगों ने बगल के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर बाजारवासियों ने ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर किसी तरह मौके से फरार हो गया। फिलहाल पति-पत्नी का इलाज और रामपुर थाने की पुलिस ट्रक को कब्जे में कर थाने ले आई।