स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में प्रकाश से जगमग हुआ सिकरारा का अटल शहीद पार्क

जौनपुर। चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव पर सिकरारा ब्लाक मुख्यालय में नवनिर्मित अटल शहीद पार्क में दीपावली जैसा माहौल दिखा। शाम होते ही मोमबत्ती व दीपों की रोशनी से समूचा पार्क जगमग हो गया। खण्ड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी की देखरेख में ब्लाक प्रमुख समर नाथ यादव व पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय द्वारा शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पण व दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा हाथ में जलती हुई कैंडिल लेकर समूचे पार्क को रोशन किया गया। इस अवसर पर भारत माता व वन्देमातरम के उद्घोष से समूचा परिसर गुंजायमान हो गया। चौरी चौरा शहीदों के सम्मान में आयोजित किए गए इस समारोह में एडीओ अरुण कुमार पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, सुरेन्द्र यादव, प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, उमेश सोनकर, अखिलेश सरोज आदि सक्रिय रहे।