लोक कलाकारों से ई-डायरेक्ट्री में पंजीकरण कराने की अपील डीएम की अपील

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त लोक कलाकारों से ई-डायरेक्ट्री में पंजीकरण कराने की अपील की है, जिससे संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की योजनाओं से लाभान्वित होने के साथ ही सामान्यजन के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में समर्थ हो सकें। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश की विशिष्ट कला एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों एवं उदीयमान प्रतिभाओं के सहयोग से विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विभाग की गतिविधियों का सम्यक प्रचार प्रसार तथा लोक कलाकारों, को संस्कृति विभाग से जोड़ने के उद्देश्य से विभाग द्वारा देवसाइट पर ई-डायरेक्ट्री लांच की गई है। देश एवं प्रदेश के सभी कलाकार संस्कृति विभाग की वेबसाइट अथवा अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विभाग द्वारा अपने सांस्कृतिक आयोजनों में डायरेक्ट्री में पंजीकृत कलाकारों को कार्यक्रम प्रदान किए जाने में प्राथमिकता प्रदान की जाती हैं।