एमएड की दूसरी काउंसिलिंग में भी नहीं भर पाईं सभी सीटें

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों के एमएड पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए हुई दूसरी काउंसिलिग में भी सभी सीटें नहीं भर पाईं। पहली काउंसिलिंग में सीटें न भरने के कारण शेष अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसिलिग में फार्मेसी भवन में आमंत्रित किया गया था। दूसरी काउंसिलिग में 154 अभ्यर्थी पहुंचे जबकि अभी भी 112 सीटें खाली हैं। इसमें सर्वाधिक महिला कालेजों की सीटें रिक्त हैं। खबर है कि विश्वविद्यालय में एमएड के कुल 12 कालेजों में 600 सीटें हैं।
इसके लिए पूर्व में प्रवेश परीक्षा हुई थी। जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया। जौनपुर में राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज में 50 सीट, तिलकधारी सिंह पीजी कालेज में 50 सीट, आरएसकेडी पीजी कालेज में 50 सीट, जय बजरंग महिला महाविद्यालय मुंगराबादशाहपुर में 50 सीट है। आजमगढ़ के हरिशंकर महाविद्यालय जहानागंज में 50 सीट, पूर्वांचल महाविद्यालय रानी की सराय में 50 सीट, गाजीपुर के गुरु फूलचंद महाविद्यालय दौलतपुर में 50 सीट, गोपीनाथ महाविद्यालय देवली सलामतपुर में 50 सीट, मऊ के राम नवल सिंह स्मारक महाविद्यालय चिरैयाकोट में 50 सीट, पब्लिक महिला सहर महाविद्यालय बरामदपुर मोहम्मदाबाद गोहना में 50 सीट, पार्वती महिला महाविद्यालय दोहरीघाट में 50 सीट, प्रयागराज में हंडिया महाविद्यालय हंडिया में 50 सीट हैं।