मल्हनी विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में सुचारू मतदान की सभी तैयारियां पूरी, 168 संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा
पांच प्रमुख प्रत्याशियों समेत 16 के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे 3.65 लाख मतदाता , 554 पोलिंग पार्टियां ईवीएम, वीवीपैट लेकर पहुंची क्षेत्र के बूथों पर .

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में 3 नवंबर मंगलवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को चौकिया स्थित नवीन मंडी स्थल में सेक्टरवार बने काउंटर से 554 पोलिंग पार्टियां ईवीएम, वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्री लेकर अपने लिए निर्धारित मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गई। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 554 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इनमें से 71 मतदान केन्द्र एवं 168 मतदेय स्थल संवेदनशील श्रेणी के हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मल्हनी सीट से 16 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके राजनीतिक भाग्य का फैसला 3 लाख 65 हजार मतदाता करेंगे। उम्मीदवारों में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह के बीच चुनावी मुकाबला हो रहा है। इन उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला क्षेत्र के 3 लाख 65 हजार मतदाता करेंगे।
भाजपा से मनोज सिंह, सपा से लकी यादव, बसपा से जयप्रकाश दुबे, कांग्रेस से राकेश मिश्रा उर्फ मंगला गुरू और निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह प्रमुख प्रत्याशियों में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सतीश चंद्र उपाध्याय, अजय कुमार शर्मा, जय सिंह यादव, बृजेश पासी, भारत राम, मुंशीलाल, विजय कुमार, शोभनाथ केवट, कृपाशंकर सी पांडेय, डॉक्टर शालिनी मोहन सहाय और सरफराज भी उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी कर रहे हैं। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 3.65 लाख 13 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 90 हजार 563 हैं जबकि महिला मतदाता 1 लाख 74 हजार 431 तथा अन्य मतदाता 19 हैं। सर्विस मतदाता 549 दिव्यांग मतदाता 22 सौ 43 हैं। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 37 सौ है।
कुल 238 मतदान केंद्रों के अतंर्गत बनाए गये 554 बूथों पर वोट पड़ेंगे। इनमें मूल मतदेय स्थल 372 और सहायक मतदान स्थल 182 हैं। मतदान 3 नवंबर, मंगलवार को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। मतदान के लिए 554 कंट्रोल यूनिट, 1108 बैलेट यूनिट, 554 वीवी पैट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा 222 कंट्रोल यूनिट और 444 बैलेट यूनिट व 277 वीवी पैट को रिजर्व में रखा गया है।
मल्हनी विधानसभा क्षेत्र को छह जोन और 22 सेक्टरों में बांटा गया है। कुल 71 केंद्र क्रिटिकल हैं। यहां पैरा मिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में लाकर मंडी समिति परिसर के स्ट्रांग रूम में सेक्टर वार बने काउंटर के माध्यम से ही जमा कराया जाएगा। आगामी 10 नवंबर को होने वाली मतगणना तक मंडी समिति के स्ट्रांग रूम को अर्ध सैनिक बल की चौकस सुरक्षा में रखा जाएगा।