जौनपुर के पंचायत चुनाव में मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां बूथों पर
21 ब्लाकों की 1740 ग्राम पंचायतों में मतदान संपन्न कराने की तैयारी में दिन भर जुटा रहा सरकारी तंत्र

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा। जौनपुर के 21 ब्लाकों की 1740 ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। कुल 5106 बूथों पर मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई है। सभी ब्लॉक मुख्यालयों से बुधवार की मतदान सामग्री देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। उन्हें निष्पक्ष चुनाव कराने के कड़े निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में प्रधान के 1740, बीडीसी सदस्य के 2027, जिला पंचायत सदस्य के 83 और ग्राम पंचायत सदस्य के 21,544 पद हैं। नामांकन के बाद प्रधान के तीन प्रत्याशियों के निधन के चलते वहां प्रधान पद का चुनाव स्थगित किया गया है।
हालांकि अन्य पदों के लिए उन गांवों में भी वोट पड़ेंगे। सकुशल मतदान कराने के लिए 24 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, जिन्हें पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्हें ब्लॉक आवंटित थे। बुधवार की सुबह संबंधित ब्लॉक पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्र और बूथ की भी जानकारी दी गई। मतदान सामग्री लेने के बाद तय रुट के वाहन में सवार होकर मतदान कार्मिक शाम तक बूथों पर पहुंच गए थे। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने बूथों का भ्रमण कर कार्मिकों की उपस्थिति का सत्यापन भी किया।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 में 15 अप्रैल 2021 को 5106 बूथों व 1798 मतदान केंद्रों पर प्रातः 7.00 से 6.00 तक मतदान संपन्न होगा, जिसमें लगभग 24000 कार्मिक लगाए गए हैं। जिले के 21 विकास खंडों में 21 पार्टी रवानगी स्थल बनाया गया था।
मतदान हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 17 तरह की फोटोयुक्त पहचान पत्र विकल्प के रूप में निर्धारित किया गया है, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, कार्यालय द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख यथा-पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड आदि। अद्यतन फोटोयुक्त किसान बही। फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा-भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि। फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाण-पत्र। फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण-पत्र, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत निर्गत फोटोयुक्त जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड मान्य रहेगा।