वैक्सीन के मामले में अखिलेश को भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं

जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भाजपा सरकार स्पष्ट करे। हमें देश के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है, लेकिन बीजेपी पर नहीं। केंद्र की सरकार भरोसा दिलाए कि गरीब व गांव के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी। यह बात उन्होंने मंगलवार को मड़ियाहूं के श्रीराम डिग्री कालेज निगोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के जन्मदिन समारोह में कही। सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तो योगी की परिभाषा ही बदलकर रख दी है। योगी का मतलब जो दूसरे दुख व सुख को समझे, लेकिन प्रदेश के सीएम को किसी के दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अखिलेश ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने नोट बंदी का निर्णय लिया जो जनता के लिए काफी कष्टकारी रहा। विदेशों में जमा काले धन लाने की बात कही थी जो आज तक नहीं आया। भ्रष्टाचार पहले से ज्यादा बढ़ गया। बीजेपी ने सपा पर जातिवादी होने का आरोप लगाया, लेकिन इनकी सरकार में क्या जाति विशेष को तवज्जो नहीं दी जा रही है। कोरोना काल में पूरी तरह से अव्यवस्था देखी गई। आने के दौरान अकेले यूपी में 90 लोगों की जान गई, जिसके लिए सपा की तरफ से प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपये देने का काम किया गया। कहा कि बड़ा किसान आंदोलन हो रहा है, जब भाजपा सत्ता में नहीं थी तो बोलती थी कि वह किसानों की आय दोगुनी करेगी, लेकिन सरकार में आने के बाद किसान विरोधी कानून को लाने का काम किया। धान की सरकारी खरीद प्रति क्विटल 1800 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन 900 से 1100 रुपये में धान खरीदा गया। सपाजनों ने गांव में किसान कानून के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम किया है। इस दौरान अखिलेश ने पुलिस पर भी खूब तंज कसा। इस मौके पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव, रामचरित्र निषाद, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान, विधायक शैलेंद्र यादव, जगदीश सोनकर, मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, लल्लन यादव, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन श्याम बहादुर पाल व आभार मल्हनी विधायक लकी यादव ने व्यक्त किया।