मुंबई में मीरा रोड के ज्वेलर्स से लूटे गए माल का एक हिस्सा जौनपुर में बरामद

जौनपुर। मुंबई में मीरा रोड स्थित एस कुमार गोल्ड एवं डायमंड शाप में हुई डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में यहां के एक आरोपित के घर मुंबई पुलिस ने पहुंचकर तलाशी ली। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस के पहुंचने पर गांव में खलबली मची रही। गौरतलब है कि मुंबई में ज्वेलर्स लूट के मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने लुटेरों के एक गैंग को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में एक आरोपी दिनेश निषाद केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरोज बड़ेवर गांव का है।
पुलिस ने अन्य आरोपितों के यहां से लूट का माल बरामद कर लिया। उसी लूट में बंटवारे के माल को बरामद करने के लिए पुलिस यहां की स्थानीय पुलिस के साथ एवं आरोपित दिनेश निषाद को साथ लेकर गांव पहुंची। दिनेश निषाद की निशानदेही पर लूट का माल बरामद किया। कितना माल बरामद हुआ, यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने नहीं दिया है। तलाशी के बाद पुलिस आरोपित को साथ लेकर चली गई। मामले को लेकर लेकर क्षेत्र में तरह तरह की जोरों पर चर्चा रही है।