छुट्टा सांड के हमले से एक कृषक की मौत

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के पवारा थानान्तर्गत ऊंचडीह गांव में बुधवार को सांड के हमले से अधेड़ की मौत हो गयी । खबर मिली है कि ऊंचडीह निवासी जगदीश कुमार मिश्रा पुत्र राम कृपाल मिश्र (उम्र 50 वर्ष) बुधवार को अपने घर के पास अपना घरेलू कार्य कर रहे थे। जैसे ही सांडों का एक झुंड इनके करीब पहुंचा, उसमे से एक गुस्साए सांड ने इनपर हमला कर दिया । जब तक आस पास के लोग इनको बचाते तब तक जगदीश गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
जानकारी होते ही परिजन आनन फानन में जगदीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में ले आए । जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी स्वेतांशु शेखर पंकज आवश्यक कार्यवाही में लग गए। घटना के बाद से गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने शव का अन्तिम संस्कार करने से मना करते हुए कहा कि जबतक कोई सक्षम उच्चाधिकारी मौके पर पहुँच कर कोई आश्वासन नहीं देता तब तक शव का अन्तिम संस्कार नहीं किया जाएगा । लगभग पाँच घण्टे बाद तक मृतक जगदीश का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया पर ही पड़ा रहा और सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।