जेल में वर्चस्व को लेकर झड़प करने वाले दो गुटों के 4 कैदी भेजे गए अलग अलग जिलों में

जौनपुर। जिला जेल में दो कैदी गुटों में हुई झड़प वर्चस्व को लेकर हुई थी। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए डीएम की संतुति पर दोनों गुटों के चार कैदियों को दूसरे जिले की जेल में ट्रांसफर करने का योजना क्रियान्वित कर दी गई। एक कैदी को नैनी (प्रयागराज) तथा दूसरे गुट के बंदी को सुल्तानपुर जेल भेजा गया। एक कैदी को गाजीपुर तो दूसरे को वाराणसी भेजने की सूचना है। कैदियों को ट्रांसफर किए जाने की सूचना मिलते ही दोनों गुटों के कैदियों ने पुनः हंगामा करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दिया। उन्हें अपने भी ट्रांसफर की आशंका थी। फिलहाल जेलर ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आर के पांडेय ने बताया कि आज दो गुटों के दो-दो कैदियों को सुलतानपुर जेल, नैनी इलाहाबाद जेल, वाराणसी जेल, गाजीपुर भेजा गया है। कैदियों को लगा कि सबको यहां से दूसरे जेल भेजा जा रहा है।जिसको लेकर इन लोगों ने खाना लेने से इन्कार कर दिया और प्रशासन को दबाव में लेने का प्रयास किया, फिर कैदियों को बुलाकर समझाया गया कि डीएम को यह अधिकार है कि कहीं भी कैदियों को स्थानांतरित कर सकते हैं। यदि जेल। प्रशासन ने शासन को पत्र लिख दिया तो विवाद में शामिल सभी लोगों को आसपास के जनपद में नहीं, कहीं दूर भी भेजा जा सकता है, इसके बाद सभी ने भूख हड़ताल समाप्त कर दिया। गौरतलब है कि गत 4 जनवरी सोमवार को जेल के अन्दर दो बन्दी गुटों सहित बन्दियों एवं बन्दी रक्षकों के बीच विवाद हो गया। बन्दियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पगली घंटी बज गयी। सूचना मिलने पर एएसपी सिटी के नेतृत्व में तत्काल भारी पुलिस बल जेल पहुंच गया और थोड़ी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में हो गयी। तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा जेल में गहन छानबीन एवं तलाशी किया गया, जिसमें कुछ बैरकों से ईंट-पत्थर बरामद किए गए।