जौनपुर में 2088 सैंपल के रिजल्ट में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव

जौनपुर। जिला प्रशासन को बुधवार को कोरोना जांच से संबंधित 2088 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए, जिसमें 29 पॉजिटिव आए हैं। इनमें 2059 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। आज के 29 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 5603 पॉजिटिव केस हो गए हैं।
इसके अतिरिक्त बुधवार को 15 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गये। जिले में अब तक 5274 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। जबकि 79 मरीजों को अब तक नहीं बचाया जा सका है। बुधवार के 1389 सैंपल को मिला कर अब तक 194924 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 193675 का रिजल्ट आ गया है, जबकि 1249 सैंपल का रिजल्ट आना शेष है।