जिले में 21 टीकाकरण सत्रों पर 2539 लोगों के सापेक्ष 1515 फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रतिरक्षित

जौनपुर। जिले में 12 केन्द्रों पर आयोजित 21 टीकाकरण सत्रों पर 2539 लोगों के सापेक्ष 1515 फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रतिरक्षित किए गए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस तरह से जिले में 60 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। जिले में अब तक 1999 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है।
दूसरी तरफ कोविड-19 संक्रमित लोगों को चिन्हित करने का काम भी जारी है। महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की टीम ने गुरुवार को सराय पड़री बाजार में कैम्प लगाकर 67 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की जांच की। जहां अधिकतर बाजार के दुकानदार रहे। टीम में मेडिकल अफसर डा० के के वौद्ध, नेत्र परीक्षण अधिकारी संजय कुमार यादव व लैब असिस्टेंट जन्मेजय यादव, गुलाब सिंह कुशवाहा, आशा संगनी अमरीकन पटेल आदि मौजूद रहे।